स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने किया सीएचसी का निरीक्षण।
दरभंगा: स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. रूपनारायण ने बुधवार को सिंहवाड़ा सीएचसी का निरीक्षण किया। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमचंद एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों को कई तरह के निर्देश दिए। सीएचसी पहुंचते ही डिप्टी डायरेक्टर ने डिलीवरी रूम का निरीक्षण किया। बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए वार्मर को देखा। फोटो थरेपी एवं ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। वैक्सीन एवं अन्य महत्वपूर्ण दवा को रखने के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं कोल्ड चेन सिस्टम को देखा।

सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने सीएससी की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। दवा भंडार, एंबुलेंस व्यवस्था एवं रोगियों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। डीआईओ डॉ. अमरेंद्र कुमार ने वैक्सीन के संबंध में जानकारी ली। नियमित टीकाकरण एवं कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों से पूछा। मौके पर कई चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी मौजूद थे।
शोभन पुल पर हादसा: अंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवार की मौत।
दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-27 पर शोभन पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक…