गणतंत्र दिवस समारोह में निकाली जायेंगी आकर्षक झांकियां, डीडीसी की अध्यक्षता में रूपरेखा तैयार।
दरभंगा: गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां निकाली जायेंगी। डीडीसी अमृषा बैंस की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में इसकी रूपरेखा तैयार की गई।
कृषि विभाग द्वारा पराली प्रबंधन एवं मखाना प्रसंस्करण पर, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, गोवर्धन एवं स्वच्छ गांव समृद्ध गांव पर, नगर निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध पर, उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना पर, जीविका द्वारा दीदी की रसोई पर, बाल विकास परियोजना द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पर, शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षित बिहार विकसित बिहार पर, उत्पाद विभाग द्वारा मद्यनिषेध अभियान पर, पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ गांव एवं स्ट्रीट लाइट योजना पर झांकी निकाली जाएगी। सामाजिक सुरक्षा द्वारा सम्बल योजना अंतर्गत ट्राई साइकिल परेड कराया जाएगा। बैठक में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के सफल आयोजन के लिए की जाने वाली तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष सामान्य वर्ष की तर्ज पर समारोह का आयोजन करने का निर्देश मिला है। डीडीसी ने कहा कि इस वर्ष बीएमपी, जिला पुलिस बल पुरुष व महिला, एनसीसी बॉयज व गर्ल्स, स्कॉउट एंड गाइड, होमगार्ड के जवान, फायर ब्रिगेड एवं बैंड पार्टी परेड में भाग लेंगे।
नगर निगम को निगम क्षेत्र में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई करवाने व जिले के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को ससमय आमंत्रित करने का निर्देश सामान्य शाखा को दिया गया। शिक्षा विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस के दिन सुबह में प्रभातफेरी निकाली जाएगी। मुख्य समारोह में शिक्षा विभाग के छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पदाधिकारियों की उपस्थिति में महादलित टोलों में झंडोत्तोलन कराया जाएगा। इसके लिए टोलों का चयन कर लिया जाए।
बैठक में सदर एसडीओ स्पर्श गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, डीईओ समर बहादुर सिंह, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा टोनी कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी मो. असलम अली आदि थे।
मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।
दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…