अधिवक्ता के बंद घर का ताला तोड़कर चोरी, दो गिरफ्तार।
दरभंगा: अतरबेल भरवाड़ा पथ किनारे नगर पंचायत सिंहवाड़ा के वार्ड एक में बंद घर का दरवाजा तोड़ चोर ने फ्रिज, गैस सिलेंडर, बर्तन अनाज व पांच हजार कैश की चोरी कर ली। घटना का खुलासा मंगलवार को तब हुआ जब गृहस्वामी अधिवक्ता संजय कुमार ठाकुर घर पहुंचे। स्थानीय लोगों के द्वारा चोरी हुए फ्रिज को मोहल्ले के ही एक घर से बरामद किया गया है। घटना को लेकर सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने स्थानीय दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गृहस्वामी अधिवक्ता ने बताया कि बीमार बेटी की देखभाल के लिए गत पांच नवंबर को पत्नी के साथ गया शहर गए थे। घर में ताला लगाकर मुख्य द्वार की चाबी पड़ोसी को देकर प्रतिदिन लाइट जला देने की बात कहकर गए थे।
सोमवार को उन्हें सूचना मिली के घर के पिछला दरवाजा जो लकड़ी का है उसे तोड़कर अंदर घुसे चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घर पहुंचने पर जब उन्होंने जायजा लिया तो घर से एक फ्रिज, गैस सिलेंडर, अनाज, बर्तन के अलावा पत्नी द्वारा बक्से में रखे गए पांच हजार कैश की चोरी कर ली गई थी। चोर बकायदा घर के पीछे अरहर के खेत मे ठेला लेकर पहुंचे थे। उसी पर फ्रिज को लादकर ले गए। बताया गया है कि नशा करने के बाद चोर बाउंड्री वाल फांदकर अंदर घुसे और पिछला दरवाजे को कुंडी के पास से तोड़ दिया। घर के पीछे बगीचा में शराब की खाली बोतल फेंकी हुई मिली है। गृहस्वामी का कहना है कि तीन वर्ष पूर्व भी उनके यहां चोरी हुई थी। जिसका खुलासा अबतक नही हुआ है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर रही है।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …