Home Featured मांगों को लेकर श्रमिक शिक्षक-कर्मचारी संघ द्वारा निकाला गया पैदल मार्च।
February 21, 2023

मांगों को लेकर श्रमिक शिक्षक-कर्मचारी संघ द्वारा निकाला गया पैदल मार्च।

दरभंगा: राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक-कर्मचारी संघ का बेमियादी धरना मंगलवार को सातवें दिन भी जारी रहा। अध्यक्षता रामाशीष शाह ने की। वक्ताओं ने कहा कि श्रम अधीक्षक हम लोगों को ठग रहे हैं। श्रम आयुक्त के आदेश का पालन नहीं किया गया है इसलिए बाध्य होकर बाल श्रमिक शिक्षक-कर्मचारी संघ द्वारा श्रम अधीक्षक कार्यालय से पैदल मार्च निकाला गया।

Advertisement

लहेरियासराय टावर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व दिलीप भगत, खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव मो. गुलाब व मजदूर नेता उपेंद्र राय ने किया। दिलीप भगत ने कहा कि बाल श्रमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मांग को नहीं पूरा किया गया तो हजारों मजदूर विशाल प्रदर्शन एवं घेराव करेंगे। सीटू के पूर्व संयोजक नरेंद्र मंडल ने कहा कि इनकी मांग जायज है। जिला मंत्री मनोज कुमार ने कहा कि श्रम अधीक्षक ने अभी तक प्रतिवेदन बनाकर दिल्ली नहीं भेजा गया। इससे शिक्षक संघ में भारी निराशा है। सभा को साधना कर्ण, ममता कुमारी, अनुभा कुमारी, पुष्पा कुमारी, सुमन कुमार, नरेश पासवान व नारायण कुमार झा ने भी संबोधित किया।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…