Home Featured हथियार के बल पर ई कॉमर्स कंपनी के कार्यालय में जमकर लूटपाट।
February 23, 2023

हथियार के बल पर ई कॉमर्स कंपनी के कार्यालय में जमकर लूटपाट।

दरभंगा: मब्बी ओपी क्षेत्र के कमतौल रोड में शीशो के पास गुरुवार की देर शाम हथियारों से लैस अपराधियों ने एक ऑनलाइन कंपनी के ऑफिस में जमकर लूटपाट की। बंदूक के बल पर अपराधियों ने वहां के कैश काउंटर से लगभग एक लाख 40 हजार रुपया लूट लिये। इसके बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। कंपनी के कर्मियों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय सरपंच अरमान खान व मब्बी ओपी की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। बताया जाता है कि तीन बाइक पर सवार होकर अपराधी वहां पहुंचे थे। तीन अपराधी हाथ में पिस्टल लिए ऑनलाइन कंपनी के ऑफिस के अंदर गये। कुछ अपराधी बाहर पहरेदारी करने लगे। ऑफिस के अंदर पहुंचते ही अपराधियों ने एक कर्मी की पिटाई कर दी जिसमें कान के पास उसका सिर फट गया। इसके बाद अपराधी कैश काउंटर के पास पहुंचा। वहां मौजूद कर्मी शाहबाज खान को बंदूक की नोक पर ले लिया। दूसरे अपराधी ने कैश काउंटर के दराज में रखे रुपये निकालकर बैग में भर लिया।

Advertisement
Share

Check Also

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…