Home Featured रवि सिंह हत्याकांड का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।
1 week ago

रवि सिंह हत्याकांड का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के चर्चित रवि सिंह हत्याकांड के लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी को भालपट्टी थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है। अविनाश यादव तारालाही गांव के रहने वाले गरतू यादव के पुत्र का पुत्र है। हत्या मामले में अविनाश फरार चल रहा था। हत्या के मामले में पांच लोगों को आरोपित बनाया गया था। जिसमें तारालाही गांव के रहने वाले गरतू यादव के पुत्र चंद्रहास यादव को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। रवि सिंह हत्या मामले में अब भी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापामारी की जा रही है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। बता दें कि लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य मार्ग के तारालाही लोहारसारी चौक के पास जमीनी विवाद में विजय सिंह के बड़े पुत्र सुनील सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ने लगा। कुछ दिनों बाद 30 अप्रैल 2023 को सुनील सिंह के छोटे भाई रवि सिंह को लोहारसारी चौक के पास दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गोलियों की बौछार कर उसकी हत्या कर दी थी। रवि सिंह हत्या मामले में तारालाही गांव के रहने वाले गरतू यादव, गरतू यादव के तीन पुत्र अविनाश यादव, चंद्रहास यादव व अभिनंदन यादव सहित अशोक सिंह के पुत्र विकास सिंह को आरोपित बनाया गया था। पूर्व से जेल में बंद गरतू यादव के पुत्र प्रभाष यादव बीमार होने के बाद ईलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गई थी।

Advertisement
Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…