कार्यपालक पदाधिकारी के आवेदन पर नही हुई कारवाई, एसडीओ ने आरोपी के साथ करवा दिया समझौता!
दरभंगा: बेनीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने सशक्त स्थायी समिति के अध्यक्ष मो अकबाल, उपाध्यक्ष राजीव कुमार ठाकुर, सदस्य योगी पासवान व राजीव लोचन ठाकुर पर जो संगीन आरोप लगाए थे, उस पर प्रशासनिक स्तर पर कोई कारवाई नहीं हुई। बल्कि प्रशासनिक स्तर पर इन गंभीर आरोपों को आपसी सहमति व समझौते से समाधन करा दिया गया।
मंगलवार को बेनीपुर के एसडीओ शंभू नाथ झा ने को दोनों पक्षों को अपने चैंबर में बुलाया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद दोनों पक्षों ने अपने अपने क्षेत्राधिकार में रहकर काम करने निर्देश दिया गया। एसडीओ के साथ हुई बैठक के बाद मंगलवार की दोपहर में कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में पहुंचकर कामकाज शुरू किया।
मामले पर मुख्य पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति के अध्यक्ष मो अकबाल ने कहा कि गलतफहमी से ऐसा हुआ अब हमलोग मिलजुल कर जनता के हित में काम करेंगे।
बताते चलें कि 12 जून को नप के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने स्थानीय थाना सहित पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारी को भी पत्र लिखकर सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मुख्य पार्षद मो अकबाल सहित अन्य सदस्यों पर जबरन मनमाने तरीके से काम करवाने का दबाव देने, कामकाज में अनावश्यक हस्तक्षेप करने, कर्मचारियों को दूरभाष पर धमकाने, गलत तरीके से संचिका बनवाने सहित कई संगीन आरोप लगाए थे।
बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीस मिनट तक रोका ट्रेन।
दरभंगा: बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर चले रहे आंदोलन और बीपीएससी छात्र सोनू कुमार …