Home Featured मिथिला में गतिशील नेतृत्व का अभाव : कीर्ति आजाद।
July 9, 2024

मिथिला में गतिशील नेतृत्व का अभाव : कीर्ति आजाद।

दरभंगा: तृणमूल-कांग्रेस के निर्वाचित सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि मिथिला के लोगों का जीवनभर आभारी रहेंगे। कोलकाता से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे सांसद आजाद ने कहा कि मिथिलांचल में गतिशील नेतृत्व का अभाव है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कार्यकाल मिथिला के लिए स्वर्णिम रहा। उन्होंने कहा कि अब राजनीतिक दौर बदल चुका है। लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ तय करती है।

Advertisement

दरभंगा की जनता के आशीर्वाद एवं प्यार की बदौलत में तीन बार सांसद निर्वाचित हुए। मेरा दरभंगा से रिश्ता टूटने वाला नहीं है। मेरे कार्यकाल में स्वीकृत विभिन्न विकास योजना आज तक धरातल पर उतर नहीं पाई। उन्होंने रेल मंत्री से दरभंगा की सभी आरओबी स्वीकृत कराई लेकिन भाजपा के पथ निर्माण मंत्री उन आरओबी के निर्माण में बाधक बन रहे। आजाद ने कहा कि भाजपा ने रेल बजट की परंपरा को एक साजिश के तहत समाप्त किया।

Advertisement
Share

Check Also

रिमाइंडर के बाद भी अनुसंधानक को नहीं मिला जख्म प्रतिवेदन तो कोर्ट ने लिया कड़ा एक्शन।

दरभंगा: एक तरफ जहां पुलिस को घटनाओं के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश लगातार एसएसपी जगु…