Home Featured हथियार के बल पर जेवरात व नगद की लूट।
July 19, 2024

हथियार के बल पर जेवरात व नगद की लूट।

दरभंगा: मनीगाछी थाना क्षेत्र के भंडारिसम गांव में हथियार के बल पर डकैतों ने लाखों रूपये की सम्पत्ति लूट ली। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भंडारीसम निवासी कमलेश झा के घर बीती रात डकैतों ने हथियार का भय दिखाकर लाखों रुपए मूल्य के जेवरात एवं नगद लूटकर फरार हो गए। घटना रात के करीब 01 बजे की बतायी जाती है। कमलेश झा की पत्नी पुष्पा झा के अनुसार रात के करीब एक बजे पांच की संख्या में पिस्तौल एवं छूरे से लैस अपराधियों ने घर के पीछे से आंगन में प्रवेश कर घर के दरवाजे को धक्के मारकर खोला और चार की संख्या में भीतर प्रवेश कर मेरी कनपटी पर पिस्तौल तथा गर्दन पर छूरे को सटाकर मेरे गर्दन से सोने की दो भर की चेन, दो कान बाली, दो अंगूठी तथा गोदरेज से ढ़ाई भरी सोने की चूड़ी, चांदी का हाथ का मुठ्ठा तथा करीब नौ हजार रुपए नगद के अलावा दो कीमती मोबाइल भी लेकर चले गए। सभी अपराधी 20 से 30 साल के थे और मुंह को मास्क एवं गमछा से ढ़के हुए थे। वे लोग आपस में मैथिली भाषा में ही बात चीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि करीब सात भरी सोने तथा बीस भरी चांदी के जेवरात एवं नगद के अलावा अन्य सामानों की लूट की गई है। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त वह अकेली थी और उनके पति कमलेश झा बाहर गए हुए थे। करीब एक घंटे तक लूटपाट करने के बाद सभी अपराधी रात करीब दो बजे घर के पश्चिम की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंची मनीगाछी की पुलिस ने अगल-बगल के जंगलों में खोजबीन की, लेकिन अपराधियों का कोई ठिकाना नहीं मिला।

Advertisement

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच के लिए फोरेंसिक एवं टेक्निकल टीम को सूचित किया गया है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक की टीम ने वहां से साक्ष्यों को एकत्रित किया एवं घटना की विस्तृत जानकारी ली।

Share

Check Also

बस मालिक ने सरपंच पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप।

दरभंगा:  झिलमिल बस ट्रेवल्स के मालिक जितेंद्र कुमार ने डीएम को आवेदन देकर प्रखंड के नवादा …