Home Featured थाना परिसर की साफ सफाई के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
August 4, 2024

थाना परिसर की साफ सफाई के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

दरभंगा: रविवार को शहर के लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा पूरे थाना परिसर की साफ सफ़ाई करवाई गई। साथ ही फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया गया।

Advertisement

थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक रविवार को थाना परिसर की साफ सफाई का निर्देश दिया गया है। इसी आलोक में साफ सफाई कराई गई। साथ ही उन्होंने अपनी तरफ से वृक्षारोपण भी करवाया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि एक पदाधिकारी एक पौधा के सिद्धांत पर 21 फलदार वृक्षों को थाना परिसर में लगाया गया है। थाना के सभी कर्मियों को एक एक पौधे के देखभाल की जिम्मेवारी दी गयी है।

Advertisement

वृक्षारोपण में सर्किल इंस्पेक्टर महफूज आलम, अमित कुमार, आरके दुबे, अभिषेक कुमार, राजेश्वर कुमार, ओम प्रकाश यादव, अर्चना सिंह, साजिद हुसैन खान, मनु राजवंशी, दीपक कुमार, पीयूष कुमार, नंदलाल कुमार, उदय शंकर यादव, रजनीश कुमार एवं रंजीत कुमार आदि ने अपना योगदान दिया।

Share

Check Also

शोभन पुल पर हादसा: अंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवार की मौत।

दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-27 पर शोभन पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक…