Home Featured दो लड़कियों के गायब होने को लेकर एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस।
2 weeks ago

दो लड़कियों के गायब होने को लेकर एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस।

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर कोआही गांव के रहने वाले पिता ने अपनी पुत्री के गायब होने को लेकर थाना में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में पिता ने कहा है कि उनकी 19 वर्षीय पुत्री बाजार से कपड़ा खरीदने के लिए 23 अगस्त 2024 को बाजार गई थी, लेकिन अब तक वह घर वापस नहीं आई है। पिता ने पुत्री के बरामदगी के लिए थानाध्यक्ष से गुहार लगाई है। इधर दूसरी ओर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के प्रेमजीवर के रहने वाले पिता ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि उनकी पुत्री 16 अगस्त 2024 को राय साहब पोखर स्थित पूर्वांचल हाई स्कूल में पढ़ाई के लिए गई थी, जहां से अब तक घर वापस नहीं आई है। उनकी पुत्री शादीशुदा है। पता करने पर उन्हें पता चला कि बहेड़ा थाना क्षेत्र के सज्जनपुरा गांव के रहने वाले भूपेंद्र राम के पुत्र अखिलेश राम उनकी पुत्री को लेकर फरार हो गया है। उनके घर जाकर कई बार पूछताछ की, लेकिन वह लोग कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दो बालिग लड़की के फरार होने का मामला दर्ज कर बरामदगी के लिए कारवाई की जा रही है।

Advertisement
Share

Check Also

विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…