सोनकी थाना के नए थानाध्यक्ष के रूप में बसंत कुमार ने दिया योगदान।
दरभंगा: सोनकी थाना के नए थानाध्यक्ष के रूप में सोमवार को 2019 बैच के दारोगा बसंत कुमार ने पदभार ग्रहण किया। वहीं, सोनकी थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष रुदल कुमार को प्रशासनिक दृष्टिकोण से हायाघाट थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, प्रभार ग्रहण करने के बाद सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने थाना में कार्यरत सभी पदाधिकारी एवं चौकीदार के साथ पात्र परिचय किया। थाना क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति के संबंध में उन्होंने जानकारी प्राप्त किया। बताया कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता इस क्षेत्र में शराब माफिया, भू माफिया एवं सड़क पर मटरगश्ती करने वाले लोगों पर रहेगी साथ ही थाना आए हुए लोगों को हर हाल में न्याय दिलवाने ही हमारा पहली प्राथमिकता होगी। वहीं, तत्कालीन थानाध्यक्ष रुदल कुमार ने बताया कि 3 वर्षों के लंबे कार्यकाल के दौरान इस क्षेत्र के लोगों ने जो हमें स्नेह और प्यार दिया।
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…