Home Featured बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला से 22 हजार की ठगी।
September 20, 2024

बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला से 22 हजार की ठगी।

दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र के बघौनी गांव की एक महिला ने 22 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप लगाकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुनीत मंडल की पत्नी सोनी कुमारी ने कहा है कि वे बहेड़ी पीएनबी से 22 हजार रुपए की निकासी कर नीचे आयी। वहां खड़े दो लड़कों ने कहा कि 1.5 लाख रुपये वह अपने सेठ के यहां से चोरी करके लाया है। उसे उसके खाते में जमा करने के लिए कहा। उन्होंने इस रुपए में उसे भी हिस्सा देने की बात कही। ठगों ने उसे राधाकृष्ण मंदिर में चलकर रुपए जमा करने का फॉर्म भरने को कहा। इसके बाद ठगों ने उससे रुपए लेकर कथित 1.5 लाख रुपये वाला पॉलीथिन उसे जमा करने के लिए दे दिया। महिला ने बैंक आकर उसे खोला तो उसमें कागज के टुकड़े थे। थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share

Check Also

शोभन पुल पर हादसा: अंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवार की मौत।

दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-27 पर शोभन पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक…