Home Featured नल जल योजना की शिकायत के लिए टॉल फ्री नम्बर हुआ जारी।
September 21, 2024

नल जल योजना की शिकायत के लिए टॉल फ्री नम्बर हुआ जारी।

दरभंगा: लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा सरकार के एक नई पहल की जानकारी शनिवार को दी गयी। मुख्यमंत्री ग्रामीण पेय जल निश्चय योजना एवं पंचायती राज विभाग द्वारा हस्तांतरित जलापूर्ति योजनाओं से संबंधित शिकायत दर्ज कराना अब और आसान हो गया है।

इसके मुताबिक अब आसान तरीकों से जलापूर्ति का अनुश्रवण मरम्मति एवं संबंधित अपनी शिकायत एवं सुझाव दर्ज कर सकते हैं। हर घर नल का जल निश्चय अंतर्गत जलापूर्ति योजना संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर-18001231121 पर करने के साथ साथ एसएमएस एवं व्हाट्सएप मोबाइल नम्बर 8544429024 पर भी कर सकते हैं।

Advertisement

इसके अलावा ईमेल आईडी के माध्यम से भी शिकायत कर सकते हैं जिसके लिए जारी ईमेल [email protected] है तथा इसका वेबसाइट www.phedcgrc.in है।

किसी भी लाभुकों को पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है या कोई दिक्कत है तो वे उक्त नंबर पर सूचना दे सकते हैं। शीघ्र कारवाई होगी।

Share

Check Also

सिर्फ और सिर्फ कार्य पर भरोसा करती नीतीश कुमार की सरकार: मंगल पांडेय।

दरभंगा: दरभंगा जिला में एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री सह स्वा…