कौशल विकास केन्द्र से यूपीएस सहित आठ मोबाइल की चोरी।
दरभंगा: जाले थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना से लोगो में भय देखा जा रहा है। अब सरकारी कार्यालय चोर के निशाने पर है। बीती रात अज्ञात चोरों ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कौशल विकास केंद्र के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर लैब रूम से कंप्यूटर का यूपीएस की 10 बैट्री सहित आठ जियो का मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में कौशल विकास केंद्र के सेंटर समन्वयक अनिकेत कुमार ने जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल को आवेदन देकर घटना की सूचना दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह जब कौशल विकास केंद्र को खोलने जन कर्मी पहुंचे, तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा था। केंद्र के अंदर जाकर देखा गया, तो दस बैट्री एवं आठ स्मार्ट मोबाइल की चोरी हुई थी। खोजबीन के क्रम में प्रखंड कार्यालय परिसर के शिवशक्ति मंदिर के पीछे जंगल में दो बैट्री देखी गई, जिसे कौशल विकास कर्मी ने बरामद कर वापस केंद्र में रखा है। बताते चले की सितंबर माह में थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना हो रही है। जोगियारा के मजरा में पांच घर में सेंध मार कर चोरी समेत थाना क्षेत्र के तीन विद्यालय से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मध्य विद्यालय, सहसपुर एवं मध्य विद्यालय, बंधौली से चापाकल का मोटर की चोरी हुई। वहीं प्लस टू मध्य विद्यालय, बसंत के कार्यालय का ताला तोड़कर नगद सहित संचिका का चोरी की घटना के साथ वहां के कई घरों में चोरी की घटना से आम-आवाम में भय है।
जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।
दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय के भवन में बीस सूत्री का कार्या…