Home Featured बहेड़ा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक, एक रात में आधा दर्जन घर एवं दुकान में चोरी।
November 21, 2024

बहेड़ा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक, एक रात में आधा दर्जन घर एवं दुकान में चोरी।

दरभंगा: बहेड़ा थाना के पोहद्दी गांव में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन घर एवं दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी कर फरार हो गए। जबकि पिछले दो माह में थाना क्षेत्र अंतर्गत दो दर्जन से अधिक चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रखी है। लेकिन पुलिस एक भी घटना का अभी तक सफल उद्भेदन नहीं कर पाई है। पोहद्दी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ध्रुव स्वामी एवं सरपंच प्रतिनिधि विपत्ति पासवान ने बताया कि चोरों ने गांव में देर रात अनिल कुमार साहनी एवं जय किशोर चौधरी के दुकान में ताला तोड़ा लेकिन कोई सामान चोरी करने की बात सामने नहीं आई है। जबकि रामविलास सहनी, बिहारी साहनी एवं प्रयाग साहनी जो वर्तमान समय में मखाना फोड़ने गांव से बाहर गए हुए हैं।

Advertisement
Share

Check Also

शोभन पुल पर हादसा: अंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवार की मौत।

दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-27 पर शोभन पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक…