जनता के शिकायतों को गंभीरता से लें बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मी: सांसद।
दरभंगा: बिजली आपूर्ति के मामले में केंद्र और राज्य सरकार की पहल व प्रयासों का नतीजा है कि आज शहर से गांव के सुदूर देहाती क्षेत्रों तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। झुके और क्षतिग्रस्त पोल व लुंज पुंज तार को बदलने के लिए देहाती क्षेत्रों से आ रहे आमजनों की शिकायत पर बिजली विभाग के अभियंता व कर्मी संवेदनशीलता से पहल करें।

बुधवार को शहर के नाका नंबर 5 स्थित डीआरसी भवन में बिजली विभाग के जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपरोक्त बातें कही। सांसद डा ठाकुर ने बैठक शुरू होते ही पिछले वर्ष समीक्षा बैठक में लिए गए प्रस्तावों का ढंग से अनुपालन नहीं किए जाने पर अधीक्षण अभियंता पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कहा जिला स्तर पर विद्युत समिति की बैठक के प्रस्तावों पर यदि गंभीरता से पहल नहीं की जाएगी, तो विभागीय स्तर पर करवाई के लिए लिखा जाएगा।

सांसद डा ठाकुर ने आरआरएफ के तहत एक ही अभिकर्ता को दो हजार से अधिक उपभोक्ताओं से बिल वसूली करने व विभाग के एक अधिकारी से छह से सात साल से लगातार जिला मुख्यालय में नौकरी करने की शिकायत मिलने पर नाराजगी जताया गया। उन्होंने अविलंब इनके स्थानांतरण के लिए लिखा जाएगा।

शोभन पुल पर हादसा: अंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवार की मौत।
दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-27 पर शोभन पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक…