Home Featured जनता के शिकायतों को गंभीरता से लें बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मी: सांसद।
4 weeks ago

जनता के शिकायतों को गंभीरता से लें बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मी: सांसद।

दरभंगा: बिजली आपूर्ति के मामले में केंद्र और राज्य सरकार की पहल व प्रयासों का नतीजा है कि आज शहर से गांव के सुदूर देहाती क्षेत्रों तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। झुके और क्षतिग्रस्त पोल व लुंज पुंज तार को बदलने के लिए देहाती क्षेत्रों से आ रहे आमजनों की शिकायत पर बिजली विभाग के अभियंता व कर्मी संवेदनशीलता से पहल करें।

Advertisement

बुधवार को शहर के नाका नंबर 5 स्थित डीआरसी भवन में बिजली विभाग के जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपरोक्त बातें कही। सांसद डा ठाकुर ने बैठक शुरू होते ही पिछले वर्ष समीक्षा बैठक में लिए गए प्रस्तावों का ढंग से अनुपालन नहीं किए जाने पर अधीक्षण अभियंता पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कहा जिला स्तर पर विद्युत समिति की बैठक के प्रस्तावों पर यदि गंभीरता से पहल नहीं की जाएगी, तो विभागीय स्तर पर करवाई के लिए लिखा जाएगा।

Advertisement

सांसद डा ठाकुर ने आरआरएफ के तहत एक ही अभिकर्ता को दो हजार से अधिक उपभोक्ताओं से बिल वसूली करने व विभाग के एक अधिकारी से छह से सात साल से लगातार जिला मुख्यालय में नौकरी करने की शिकायत मिलने पर नाराजगी जताया गया। उन्होंने अविलंब इनके स्थानांतरण के लिए लिखा जाएगा।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…