Home Featured मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्येश्य से मैथिली साहित्यकारों द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन
April 7, 2019

मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्येश्य से मैथिली साहित्यकारों द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन

दरभंगा कार्यालय:-मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्येश्य से मैथिली के साहित्यकारों द्वारा आज डॉ ओमप्रकाश की अध्यक्षता में दरभंगा शहर के अल्लपट्टी मुहल्ले के राजगोपाल हेल्थ केयर सेंटर के सभागार में शृंखलाबद्ध मतदाता जागरुकता कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में मैथिली हास्य वयंग्य के शिखर पुरुष डॉ जयप्रकाश चौधरी जनक ने तोहर की हेतऊ रौ बंदेसरा शीर्षक से हास्य वयंग्य में डूबी अपनी रचनाओं से दर्शकों को लोट पोट कर दिया। इस शृंखलाबद्ध कवि सम्मेलन के संयोजक तथा दरभंगा जिला के मतदाता आइकॉन मणिकांत झा ने वोट के मौसम छै सूनि लिय बहिना झट सनि चलि दिय जहिना छी तहिना गाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। आकाशवाणी दरभंगा के कलाकार दीपक कुमार झा ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात कवि कौशलेश चौधरी की कविता “कोन बूथ पर जेबई यौ बौवा, कने कहू करबै मतदान” ने खूब तालियां बटोरी। श्री प्रवीण कुमार झा ने भोटक् मोल शीर्षक से काव्य पाठ किया। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ ओम प्रकाश ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है, मैथिली के साहित्यकारों द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने मे जुबैर अहमद् , गंधर्व कुमार झा, सत्य नारायण यादव, राज सक्सेना, प्रीति कुमारी,ललन कुमार झा, पूजा कुमारी आदि के नाम प्रमुख हैं।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…