अपहृत बालक को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर किया बरामद।
दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के बस्तवाड़ा गांव से रविवार शाम अगवा हुए संजय राम के एक वर्षीय पुत्र बजरंगी कुमार राम को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। इस मामले में बाइक सवार दो अपहरणकर्ता और एक महिला लाइनर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

सदर टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने सोमवार शाम सिमरी थाना परिसर में प्रेस वार्ता में बताया कि अपहरण का कारण यह है कि मुख्य आरोपी प्रवीण कुमार की फुआ को छह बेटियां हैं। बेटा नहीं होने के कारण उसने यह साजिश रची।

थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि माधोपुर निवासी राम बच्चन महतो का बेटा प्रवीण कुमार, बस्तवाड़ा निवासी मुकेश पासवान की पत्नी रीना देवी और मधुबनी के रहिका थाना क्षेत्र के मलिंगिया गांव के एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है।

रविवार शाम प्रवीण और नाबालिग ने बस्तवाड़ा मस्जिद के पास से बालक बजरंगी का अपहरण किया। उसे मब्बी थाना क्षेत्र के शिशो गांव में प्रवीण के मौसा उदय महतो के घर रात भर रखा गया। गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस ने शिशो गांव में छापेमारी की। जानकारी मिली कि बाइक से एक आरोपी बालक को लेकर माधोपुर की ओर निकले हैं। इसके बाद कार्रवाई की गई।

नये थानाध्यक्ष की नई धमक, 24 घंटे के भीतर चोरी का उदभेदन कर सामान भी किया बरामद।
दरभंगा: कहा जाता है कि पूत के पांव पालने में ही दिखने लगते हैं। कुछ ऐसा ही उदाहरण लहेरियास…