Home Featured अपहृत बालक को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर किया बरामद।
2 weeks ago

अपहृत बालक को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर किया बरामद।

दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के बस्तवाड़ा गांव से रविवार शाम अगवा हुए संजय राम के एक वर्षीय पुत्र बजरंगी कुमार राम को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। इस मामले में बाइक सवार दो अपहरणकर्ता और एक महिला लाइनर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Advertisement

सदर टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने सोमवार शाम सिमरी थाना परिसर में प्रेस वार्ता में बताया कि अपहरण का कारण यह है कि मुख्य आरोपी प्रवीण कुमार की फुआ को छह बेटियां हैं। बेटा नहीं होने के कारण उसने यह साजिश रची।

Advertisement

थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि माधोपुर निवासी राम बच्चन महतो का बेटा प्रवीण कुमार, बस्तवाड़ा निवासी मुकेश पासवान की पत्नी रीना देवी और मधुबनी के रहिका थाना क्षेत्र के मलिंगिया गांव के एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

रविवार शाम प्रवीण और नाबालिग ने बस्तवाड़ा मस्जिद के पास से बालक बजरंगी का अपहरण किया। उसे मब्बी थाना क्षेत्र के शिशो गांव में प्रवीण के मौसा उदय महतो के घर रात भर रखा गया। गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस ने शिशो गांव में छापेमारी की। जानकारी मिली कि बाइक से एक आरोपी बालक को लेकर माधोपुर की ओर निकले हैं। इसके बाद कार्रवाई की गई।

Advertisement
Share

Check Also

नये थानाध्यक्ष की नई धमक, 24 घंटे के भीतर चोरी का उदभेदन कर सामान भी किया बरामद।

दरभंगा: कहा जाता है कि पूत के पांव पालने में ही दिखने लगते हैं। कुछ ऐसा ही उदाहरण लहेरियास…