Home Featured गहराते जलसंकट के निदान में विफलता के विरोध में माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च।
May 18, 2019

गहराते जलसंकट के निदान में विफलता के विरोध में माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च।

देखिए वीडियो भी

[highlight txtcolor=”#1e73be”]देखिए वीडियो भी[/highlight]

दरभंगा: दरभंगा में जलसंकट गहराता जा रहा है। प्रशासनिक पहल ऊँट के मुंह मे जीरा साबित हो रहा है। ऐसे में अब जगह जगह विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो चुके हैं।
इसी क्रम में शनिवार को भाकपा माले जिला कमिटी के नेतृत्व में आज वैनर झंडा के साथ गगनभेदी नारा लगाते हुए दर्जनों माले समर्थकों ने दरभंगा क्लब के पास से जिला में गहराते जलसंकट को हल करने में सरकारी प्रशासनिक विफलताओं के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला और अब तक की गई कोशिश को अपर्याप्त बताते हुए शहर देहात में हर परिवार को जरूरत के हिसाब से पानी उपलब्ध कराने की मांग की। भाकपा माले का प्रतिवाद मार्च लहेरियासराय टॉवर होते हुए शहर के लोहिया चौक तक गया और वहां से लौट कर भीषण गर्मी और चिल-चिलाती धूप में लहेरियासराय टॉवर पर माले के नगर सचिव सदीक भारती की अध्यक्षता में सभा में तब्दील हो गयी। सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ माले नेता आरके सहनी ने जिला में चल रहे नलजल योजना और पीएचईडी के पानी आपूर्ति प्रयास को नाकामयाब बताया और हर टोले मुहल्ले में 300 मीटर गहरा मोटा चापाकल धसाने, नल जल योजना को हर वार्ड में युद्धस्तर पर ले जाने की मांग की। माले नेता नन्द लाल ठाकुर और जंगी यादव ने प्यासी जनता के प्रति संवेदनशील होने का आग्रह प्रशासन से किया। इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने शहर और देहात में आहर पोखर की जमीन पर भू-माफियाओं के कब्जा के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। कार्यक्रम में अशोक पासवान, देवेंद्र कुमार, हरि पासवान, शनिचरी देवी, भूषण मण्डल, मोहम्मद जमालुद्दीन, गणेश महतो, पप्पू पासवान, राशिदा खातून, गजेंद्र नारायण शर्मा, प्रिंस कुमार कर्ण, शिवन यादव, गौरव कुमार झा सहित दर्जनों नेतृत्वकारी कॉमरेड मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…