Home Featured रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और पौधारोपण ही एक मात्र जल संकट का समाधान – प्रकाश कुमार
May 19, 2019

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और पौधारोपण ही एक मात्र जल संकट का समाधान – प्रकाश कुमार

दरभंगा कार्यालय/रोटरी क्लब विद्यापति के अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि रोटरी क्लब विद्यापति के शहर में हो रहे भीषण जल संकट पर बैठक कर तय किया गया कि रोटरी क्लब विद्यापति शहर एवं गांव में जाकर लोगों को रेन वॉटर हार्वेस्टिंग और पौधारोपण के लिए जागरूक करेगा। प्रकाश कुमार ने बताया कि शहरों में स्कूल कॉलेज में सेमिनार कर लोगों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बारे में समझाया जाएगा साथ ही गांवों में भी जाकर लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना आवश्यक है जल संकट से बचने के लिए प्रकाश कुमार ने आगे बताया की वर्षा जल संचयन या रेन वाटर हारवेस्टिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिस में हम वर्षा के पानी को जरूरत की चीजों में उपयोग कर सकते हैं। वर्षा के पानी को एक निर्धारित किए हुए स्थान पर जमा करके हम वर्षा जल संचयन कर सकते हैं। घर की छत अगर 1000 स्क्वायर फीट की है तो उसके ऊपर रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बना कर 1 लाख लीटर प्रतिवर्ष कम से कम पीने का पानी संचय किया जा सकता है और अतिरिक्त पानी जमीन में जाकर पानी के ग्राउंड लेवल को बढ़ाता है । सचिव पिनाकी शंकर ने बताया कि अभी गर्मी की शुरुआत में ही यह स्थिति हो गई है कि पूरे शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ जल संकट गहराता जा रहा है ।इससे निदान के लिए पौधारोपण भी बहुत जरूरी है ।पेड़ अपनी छाया के द्वारा जमीन से जल वाष्पीकरण कम करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। जिससे जल संरक्षण होता है। और जल का शुद्धिकरण भी होता है।  प्रकाश कुमार ने बताया कि बैठक में यह भी तय किया गया कि राजकीय मध्य विद्यालय साधु गाछी लक्ष्मी सागर में बच्चों को पानी की दिक्कत को देखते हुए वहां रोटरी क्लब आफ विद्यापति मोटर पानी की टंकी हाथ धोने के लिए वाशिंग स्टेशन एवं बच्चों के पीने के लिए शुद्ध पानी के लिए आरओ सिस्टम लगाएगा ।

बैठक में राकेश मिश्रा, राघवेष नारायण ,विकास झा ,हिमांशु शेखर, डॉ एस के राय, संदीप शेखर, डॉ रोशन ठाकुर ,डॉ संजीव कुमार ,डॉ उदभट्ट मिश्रा, डॉ मिथिलेश झा ,आशीष सिंह, आशीष मिश्रा आदि रोटेरियन मौजूद थे ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…