Home Featured शंटिंग के दौरान बिहार संपर्क क्रांति की एसी बोगी में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू।
September 4, 2019

शंटिंग के दौरान बिहार संपर्क क्रांति की एसी बोगी में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: शंटिंग के दौरान बुधवार की देर शाम बेला स्थित रैक प्वाइंट पर दरभंगा-नई दिल्ली संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस के एस-6 बोगी में अचानक आग लग गई। देखते-देखते बोगी धू-धू कर जलने लगी। बोगी से आग की ऊंची लपटें निकलते देख वहां अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर रेलवे के कई अधिकारी वहां पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि पानी समाप्त होने के बावजूद बोगी में लगी आग पर काबू नहीं किया जा सका। पानी भरने के बाद फायर बिग्रेड के कर्मियों नेआग पर काबू पाया।
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को गुरुवार की सुबह नई दिल्ली के लिए रवाना होनी है। इसको को लेकर ट्रेन की शंटिंग की जा रही थी। यार्ड से निकलने के बाद बेला स्थित रैक प्वाइंट पहुंचने पर अचानक एस-6 बोगी से आग की लपटें निकलने लगीं। इसे देखते हुए आनन-फानन में अन्य बागियों को उससे अलग किया गया।
वाणिज्य अधीक्षक तनवीर आलम, स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, आरपीएफ प्रभारी जवाहर लाल, जीआरपी प्रभारी सुनील द्विवेदी आदि वहां पहुंचे। रैक प्वाइंट पर देखते-देखते काफी भीड़ जुट गई। मामले में सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना यार्ड से कोच को ले जाने में हुई है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग बुझा दी गई है।
वहीं समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम अशोक महेश्वरी ने कहा है कि घटना की जांच के लिए तीन अधिकारियों की जांच कमेटी बनायी गई है जो आग लगने के कारणों का पता करेगी। जांच में दोषी पाए गए कर्मियों पर कारवाई की जाएगी।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…