सीपीआई(एम) बहादुरपुर से लड़ेगी विधानसभा चुनाव, कई सीटों पर तैयारी तेज।
दरभंगा: सर्किट हाउस परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में सीपीआई(एम) पोलित ब्यूरो सदस्य, बिहार प्रभारी एवं किसान आंदोलन के चर्चित नेता अशोक ढाबले ने आरोप लगाया कि विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर बिहार में लाखों मतदाताओं के अधिकार छीने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला जल्द आने वाला है।

अशोक ढाबले ने कहा कि बोगस मतदाता बनाकर चुनाव को “हाईजैक” करने की साजिश हो रही है। इसके विरोध में 8 अगस्त को पूरे देश में सीपीआई(एम) ने प्रदर्शन किया था। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह प्रक्रिया बिहार में सफल रही, तो इसे पूरे देश में लागू करने का खतरा है। विपक्षी नेताओं ने इस संबंध में पर्याप्त सबूत कोर्ट में पेश किए हैं।

भाजपा, आरएसएस और चुनाव आयोग पर पिछले 11 वर्षों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ गंभीर साजिश करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “अंग्रेजों ने जैसे देश के साथ साजिश की थी, वैसे ही आज भाजपा और आरएसएस कर रहे हैं।”

उन्होंने दावा किया कि हाल के वर्षों में दलितों और अल्पसंख्यकों पर हमले तेज हुए हैं, जबकि बड़े कॉर्पोरेट घरानों की संपत्ति तेजी से बढ़ी है। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा आज़ादी के बाद सबसे अमीर पार्टी कैसे बनी और इसका पैसा कहां से आया। आरोप लगाया कि अमेरिका से चुनाव फंड जुटाया गया और मोदी सरकार ने ट्रंप के साथ समझौते कर विदेश नीति से समझौता किया।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सीपीआई(एम) बहादुरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा बिभूतिपुर, मटिहानी और पिपरा माझी सीट पर भी पार्टी का पुराना आधार है, जबकि अन्य सीटों की घोषणा बाद में की जाएगी।
सीपीआई(एम) राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि जिस मतदाता सूची के आधार पर लोकसभा चुनाव हुए, उसी को अब अवैध ठहराने की कोशिश हो रही है। उन्होंने दरभंगा में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई और 28 अगस्त को बहादुरपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की।
संवाददाता सम्मेलन में सीपीआई(एम) केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती, बहादुरपुर लोकल सचिव गणेश महतो और सत्य प्रकाश चौधरी भी मौजूद थे।
स्टाइपेंड 20 हजार से 40 हजार करने की मांग, डीएमसीएच के इंटर्न्स की हड़ताल से मरीज बेहाल।
दरभंगा: मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के इंटर्न डॉक…