Home Featured ट्रांसफॉर्मर से करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप।
2 weeks ago

ट्रांसफॉर्मर से करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप।

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड के तारालाही गांव के 54 वर्षीय जयप्रकाश यादव की बुधवार शाम करंट लगने से मौत हो गई। वह रोजाना की तरह लहेरियासराय में मजदूरी कर घर लौट रहे थे। रास्ते में ओझौल दुर्गा मंदिर के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर के पास शौच के लिए रुके, तभी नमी के कारण ट्रांसफॉर्मर से करंट प्रवाहित हो गया और वे उसकी चपेट में आ गए।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करंट लगते ही जयप्रकाश यादव मौके पर ही तड़पने लगे। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल डीएमसीएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

परिजनों के मुताबिक, जयप्रकाश यादव परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनके तीन बेटियां और एक बेटा है, जिनमें दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटा और एक बेटी अविवाहित हैं। उनकी मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

Advertisement

मृतक के भाई राजकुमार यादव ने बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे का कारण बताया। उन्होंने कहा कि नमी के बावजूद ट्रांसफॉर्मर के आसपास सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी। साथ ही बिहार सरकार और बिजली विभाग से उचित मुआवजा एवं परिवार के भरण-पोषण की मांग की है।

Advertisement

हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे, लेकिन बिजली विभाग का कोई अधिकारी अब तक मौके पर नहीं पहुंचा है।

Share

Check Also

स्टाइपेंड 20 हजार से 40 हजार करने की मांग, डीएमसीएच के इंटर्न्स की हड़ताल से मरीज बेहाल।

दरभंगा: मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के इंटर्न डॉक…