ट्रांसफॉर्मर से करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड के तारालाही गांव के 54 वर्षीय जयप्रकाश यादव की बुधवार शाम करंट लगने से मौत हो गई। वह रोजाना की तरह लहेरियासराय में मजदूरी कर घर लौट रहे थे। रास्ते में ओझौल दुर्गा मंदिर के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर के पास शौच के लिए रुके, तभी नमी के कारण ट्रांसफॉर्मर से करंट प्रवाहित हो गया और वे उसकी चपेट में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करंट लगते ही जयप्रकाश यादव मौके पर ही तड़पने लगे। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल डीएमसीएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के मुताबिक, जयप्रकाश यादव परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनके तीन बेटियां और एक बेटा है, जिनमें दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटा और एक बेटी अविवाहित हैं। उनकी मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

मृतक के भाई राजकुमार यादव ने बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे का कारण बताया। उन्होंने कहा कि नमी के बावजूद ट्रांसफॉर्मर के आसपास सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी। साथ ही बिहार सरकार और बिजली विभाग से उचित मुआवजा एवं परिवार के भरण-पोषण की मांग की है।

हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे, लेकिन बिजली विभाग का कोई अधिकारी अब तक मौके पर नहीं पहुंचा है।
स्टाइपेंड 20 हजार से 40 हजार करने की मांग, डीएमसीएच के इंटर्न्स की हड़ताल से मरीज बेहाल।
दरभंगा: मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के इंटर्न डॉक…