Home Featured विधानसभा चुनाव से पहले दरभंगा में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 15 थानाध्यक्ष और 32 दरोगा का तबादला।
2 weeks ago

विधानसभा चुनाव से पहले दरभंगा में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 15 थानाध्यक्ष और 32 दरोगा का तबादला।

दरभंगा: विधानसभा चुनाव से पहले कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से दरभंगा पुलिस प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के आदेश पर जिले में 15 थानाध्यक्षों और 32 दरोगाओं का तबादला किया गया है। इसे चुनाव से पूर्व क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर अहम कदम माना जा रहा है।

Advertisement

पुलिस विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कोतवाली, विशनुपुर, सिमरी, सिंहवाड़ा, भालपट्टी, नहेरा, रैयाम, बड़गांव, जमालपुर, मोरो, सकतपुर, पतोर, महिला थाना, सोनकी और मब्बी थाने में नए थाना अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।

Advertisement

नए थानाध्यक्षों की सूची इस प्रकार है:

नीतीश कुमार-1 (कोतवाली), अरविन्द कुमार-1 (विशनुपुर), अरविन्द कुमार-2 (सिमरी), वसंत कुमार (सिंहवाड़ा), रंजीत कुमार शर्मा (भालपट्टी), राहुल कुमार (नहेरा), रौशन कुमार-2 (रैयाम), विनीता कुमारी (बड़गांव), मुकेश कुमार (जमालपुर), नरेन्द्र कुमार (मोरो), अरविन्द कुमार-3 (सकतपुर), चन्द्र भूषण कुमार (पतोऱ), मनीषा कुमारी (महिला थाना), प्रताप कुमार सिंह (सोनकी) और रौशन कुमार-1 (मब्बी)।

Advertisement

इसके साथ ही कार्यहित में 32 पुलिस पदाधिकारियों को विभिन्न थानों की अनुसंधान इकाई में पदस्थापित किया गया है। इनमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। प्रमुख रूप से सुप्रिया कुमारी (बिरौल), सदन राम (नगर), बलवंत कुमार (कमतौल), बिपिन कुमार यादव (विश्वविद्यालय), शत्रुधन कुमार (केवटी), मो. शमीम (लहेरियासराय), वशिष्ठ कापर (सिमरी), महादेव साव (बहेड़ी), रविंद्र कुमार भारती (घनश्यामपुर), गौरव प्रसाद (मनीगाछी), दिव्य ज्योति कुमारी (बहेड़ा), प्रियंका कुमारी (रैयाम), दीपशिखा (जाले) और अन्य पदाधिकारी शामिल हैं।

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह तबादला प्रशासनिक आवश्यकता और अपराध नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए किया गया है। चुनावी माहौल में यह कदम कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Share

Check Also

स्टाइपेंड 20 हजार से 40 हजार करने की मांग, डीएमसीएच के इंटर्न्स की हड़ताल से मरीज बेहाल।

दरभंगा: मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के इंटर्न डॉक…