निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम : डीएम।
दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के मद्देनज़र शनिवार को प्रेक्षागृह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 348 सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

डीएम कौशल कुमार इस मौके पर गुरु की भूमिका में नजर आए और मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान तथा मतदान उपरांत की सभी प्रक्रियाओं की बिंदुवार जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की पारदर्शिता, निष्पक्षता और शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करने में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने निर्देश दिया कि सेक्टर पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें और न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं — शौचालय, पेयजल, रैम्प, बिजली और पहुंच मार्ग — सुनिश्चित करें। जहां सुविधाओं का अभाव है, वहां प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर उन्हें पूरा कराएं।

डीएम ने रूट मैप तैयार करने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि यह इस तरह बनाया जाए कि 30 मिनट के भीतर किसी भी मतदान केंद्र तक पहुंचा जा सके। प्रत्येक केंद्र तक पहुंचने में लगने वाला समय और दूरी का विवरण भी दर्ज करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि नए मतदान केंद्रों की अधिसूचना के बाद उनका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। सेक्टर पदाधिकारी संवेदनशील गांव, टोला और क्षेत्रों की पहचान करें, भेद्यता उत्पन्न करने वाले तत्वों तथा मतदाताओं को डराने-धमकाने वालों को चिह्नित करें। साथ ही, ऐसे गांव और समुदायों का नियमित भ्रमण करें जहां मतदाता स्वतंत्र रूप से मतदान करने में बाधित हो सकते हैं।

प्रशिक्षण में सहायक समाहर्ता के परीक्षित, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता (राजस्व) मनोज कुमार, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) राकेश कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल और बेनीपुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
स्टाइपेंड 20 हजार से 40 हजार करने की मांग, डीएमसीएच के इंटर्न्स की हड़ताल से मरीज बेहाल।
दरभंगा: मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के इंटर्न डॉक…