स्वतंत्रता दिवस पर उपकारा में संविधान पर होगी विशेष परिचर्चा
दरभंगा: बेनीपुर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) की सचिव आरती कुमारी ने गुरुवार को बेनीपुर उपकारा का निरीक्षण किया। उन्होंने काराधीन बंदियों के रहन-सहन, स्वास्थ्य व्यवस्था और जेल मैनुअल के अनुरूप उपलब्ध सुविधाओं की बारीकी से पड़ताल की।

निरीक्षण के दौरान सचिव ने बंदियों को नि:शुल्क विधिक सेवाओं के तहत उपलब्ध अधिवक्ताओं की सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीएलएसए की ओर से उपकारा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सभी बंदियों को संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्यों का पाठ कराया जाएगा तथा इस विषय पर विशेष परिचर्चा भी होगी।

इसके लिए सचिव ने जेल निरीक्षी, पैनल अधिवक्ता और जेल पीएलवी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पैनल अधिवक्ता मो. हैदर अली, अमोल कुमार झा, जेलर रत्नेश कुमार राय और रौशन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

स्टाइपेंड 20 हजार से 40 हजार करने की मांग, डीएमसीएच के इंटर्न्स की हड़ताल से मरीज बेहाल।
दरभंगा: मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के इंटर्न डॉक…