निबंधन कार्यालय में 72 सीटों वाले आधुनिक प्रतीक्षालय का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन।
देखिये वीडियो भी।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: निबंधन कार्यालय में प्रशासन का बेहतर प्रयास सामने आया है। शनिवार को जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने जिला निबंधन कार्यालय में नवनिर्मित आधुनिक प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतीक्षालय के बन जाने से निबंधन कार्यालय में आने वाले लोगों को काफी सहूलियतें होगी। प्रतीक्षालय में आरामदायक कुर्सियाँ लगाई गई है, यह संख्या 72 है। यहाँ पर जीविका समूह द्वारा संचालित एक अल्पागृह भी उपलब्ध है। इस प्रतीक्षालय में टोकन डिस्पले सिस्टम एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी संस्थापित किया गया है। वहीं निबंधन कत्तार्ओं की सहायता एवं आवश्यक जानकारी प्रदान करने हेतु बुथ भी संस्थापित किया गया है। इस अवसर पर जिला अवर निबंधन मनीन्द्र झा एवं अन्य कार्यालय कर्मी, डी.पी.एम. जीविका मुकेश कुमार उपस्थित आदि थे।
फर्जी हस्ताक्षर मामले में अग्रिम जमानत याचिका खारिज।
दरभंगा: जिला परिषद, दरभंगा के 148 योजनाओं के कार्यादेश पर पूर्व जिला अभियंता का फर्जी हस्त…