Home Featured रैगिंग के खिलाफ फूटा छात्राओं का गुस्सा, कॉलेज में तालाबंदी कर जताया विरोध।
November 20, 2019

रैगिंग के खिलाफ फूटा छात्राओं का गुस्सा, कॉलेज में तालाबंदी कर जताया विरोध।

दरभंगा: मब्बी ओपी क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 के निकट अवस्थित जीएमआईटी कॉलेज में रैगिंग के खिलाफ गुस्साए छात्राओं ने बुधवार को सवेरे से कॉलेज में तालाबंदी कर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने बताया कि रविवार की शाम प्रथम वर्ष की तीन लड़कियां एकसाथ अपने होस्टल से बाहर जा रही थी। लड़की को बाहर जाते देख कॉलेज के दो सीनियर छात्र जिसमे एक सेकेंड सेमेस्टर और दूसरा चौथे सेमेस्टर का छात्र है, ने निकल रही लड़की के साथ जबरदस्ती करते हुए लड़की का हाथ पकड़ पहले प्रणाम करने को कहा, फिर बदसलूकी करने लगा।जब लड़कियों द्वारा विरोध किया गया तो दोनों छात्रों ने धमकाते हुए चुप रहने की नसीहत दे डाली।
छात्राओं ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दरभंगा जीएमआईटी में इस तरह मामला लगातार होने लगा है। परंतु इस ओर कॉलेज प्रशासन भी ऐसे मामले में चुप्पी साध लेते है।
कॉलेज में तालाबन्दी की सूचना पाकर मब्बी ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार ने पहुँच कर मामले को शांत कराते हुए कॉलेज गेट का ताला खुलवाया और आश्वासन भी दिया कि आगे इस तरह का मामला उत्पन्न नही होगा और मनचलों के खिलाफ उचित कारवाई किया जायेगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…