Home Featured दरभंगा में सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाकर राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का लक्ष्य।
December 2, 2019

दरभंगा में सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाकर राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का लक्ष्य।

दरभंगा: सुरक्षित मातृत्व अभियान सफल बनाने को लेकर सोमवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम एवं स्टेट केयर इण्डिया की दो सदस्यीय टीम ने सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने सीएचसी में चल रहे प्रसव कक्ष, शल्य कक्ष, वार्ड, जांचघर, औषधि कक्ष, आपातकालीन कक्ष एवं प्रतिक्षा कक्ष का जायजा लिया।
वही क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण व कैम्प की समीक्षा की। अस्पताल के इनडोर में इलाजरत प्रसूता से गर्भधारण से लेकर प्रसव होने तक अस्पताल की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। केयर इंडिया के स्टेट प्रोग्राम औफिसर हेमंत साह ने कहा कि इस मिशन का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण एवं जांचोपरांत किसी भी तरह की कमी पाए जाने की स्थिति में उसे चिन्हित कर विशेष अभियान के तहत सुरक्षित प्रसव कराना है।
इस दौरान पूछने पर उन्होंने बताया कि राज्य में सबसे अधिक मातृत्व मृत्यु दर दरभंगा जिले में पाई गई हैं। इस कारण खासकर दरभंगा में सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाकर राष्ट्र स्तर पर ले जाने का लक्ष्य विभाग की ओर से बनाया गया है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…