Home Featured जिला स्थापना दिवस की तैयारियां पूरी, ठंढ के कारण एथलेटिक एवं दौड़ प्रतियोगिता स्थगित।
December 30, 2019

जिला स्थापना दिवस की तैयारियां पूरी, ठंढ के कारण एथलेटिक एवं दौड़ प्रतियोगिता स्थगित।

दरभंगा: दरभंगा जिला का 146 वां स्थापना दिवस समारोह 31 दिसंबर व पहली जनवरी को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। स्टेडियम में विशाल पंडाल का निर्माण कराया गया है। जिला स्थापना दिवस का मुख्य समारोह 31 दिसंबर को लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में होगा। समारोह का विधिवत उद्घाटन 4.15 बजे किया जाएगा। 4.20 बजे स्वागत गीत एवं 4.25 बजे डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम स्वागत भाषण देंगे। इसके बाद अन्य अतिथियों का संबोधन होगा। 4.50 बजे जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी सभा को संबोधित करेंगे। पांच बजे एडीएम विभूति रंजन चैधरी धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। इसमें अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन होगा। इसमें बाराबंकी के शिवकुमार व्यास, गाजीपुर की संज्ञा तिवारी, कानपुर के आलम सुल्तानपुरी, वाराणसी के सलीम शिवालवी, लखनऊ के शिवकुमार तिवारी खजंन, सतवा के रवि चतुर्वेदी व मांगेश शाडिल्य अपनी प्रस्तुति देंगे। मंच संचालन शंकर कैमूरी करेंगे। वहीं, पहली जनवरी को 5 बजे समाहरणालय परिसर में कैंडल प्रज्जवलित किया जाएगा। इन दिनों पड़ रही अत्यधिक ठंड की स्थिति को देखते हुए जिला आयोजन समिति द्वारा सर्वसम्मति से पूर्व निर्धारित एथलेटिक प्रतियोगिता, मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…