गाँधी स्मृति दिवस पर वामदलों का सत्याग्रह
दरभंगा : वामदलों ने गाँधी जी के स्मृति दिवस को शहादत दिवस के रूप में मनाया और लहेरियासराय स्थित धरनास्थल पर सत्याग्रह का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता भाकपा के ब्रजभूषण सिंह, माकपा के दिलीप भगत और भाकपा माले के भूषण मंडल की अध्यक्ष मंडली ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं के निशाने पर सीधे मोदी सरकार थी और वक्ताओं ने सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर केन्द्र सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। वक्ताओं ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई जैसे ज्वलंत सवाल है और इससे आँख मूंद कर ऐसे काला कानून देश में लायी है जो कौमी एकता को तोड़ने का प्रयास है। वामदल के नेताओं ने कहा कि गाँधी के शहादत दिवस पर हम संकल्प लेते हैं कि उनके बताये रास्ते पर चलकर ही देश की एकता और अखंडता को हमलोग बचाने का प्रयास करेंगे। वक्ताओं ने कन्हैया कुमार को मोतीहारी में रोकने के प्रयास का हम निन्दा करते हैं। उनलोगों ने देश में चल रहे आंदोलन में एकजुटता दिखायी। कार्यक्रम में ललन चौधरी, रामकुमार झा, आर.के. सहनी, नारायणजी झा, राजीव चौधरी, राजू मिश्र, बैद्यनाथ यादव, गोपाल ठाकुर, सुरेन्द्र दयाल सुमन, श्याम भारती, अली अहमद तमन्ने, विश्वनाथ मिश्र, अभिषेक कुमार, कल्याण भारती, देवेन्द्र कुमार, सदीक भारती, केवल ठाकुर, नीरज कुमार, ललितेश्वर पासवान, नरेन्द्र मंडल, शरद कुमार सिंह, संदीप कुमार चौधरी, सुल्तान रहमानी, मकसूद आलम, पप्पु खान, मो. कलाम आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
फर्जी हस्ताक्षर मामले में अग्रिम जमानत याचिका खारिज।
दरभंगा: जिला परिषद, दरभंगा के 148 योजनाओं के कार्यादेश पर पूर्व जिला अभियंता का फर्जी हस्त…