Home Featured गाँधी स्मृति दिवस पर वामदलों का सत्याग्रह
January 30, 2020

गाँधी स्मृति दिवस पर वामदलों का सत्याग्रह

दरभंगा : वामदलों ने गाँधी जी के स्मृति दिवस को शहादत दिवस के रूप में मनाया और लहेरियासराय स्थित धरनास्थल पर सत्याग्रह का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता भाकपा के ब्रजभूषण सिंह, माकपा के दिलीप भगत और भाकपा माले के भूषण मंडल की अध्यक्ष मंडली ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं के निशाने पर सीधे मोदी सरकार थी और वक्ताओं ने सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर केन्द्र सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। वक्ताओं ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई जैसे ज्वलंत सवाल है और इससे आँख मूंद कर ऐसे काला कानून देश में लायी है जो कौमी एकता को तोड़ने का प्रयास है। वामदल के नेताओं ने कहा कि गाँधी के शहादत दिवस पर हम संकल्प लेते हैं कि उनके बताये रास्ते पर चलकर ही देश की एकता और अखंडता को हमलोग बचाने का प्रयास करेंगे। वक्ताओं ने कन्हैया कुमार को मोतीहारी में रोकने के प्रयास का हम निन्दा करते हैं। उनलोगों ने देश में चल रहे आंदोलन में एकजुटता दिखायी। कार्यक्रम में ललन चौधरी, रामकुमार झा, आर.के. सहनी, नारायणजी झा, राजीव चौधरी, राजू मिश्र, बैद्यनाथ यादव, गोपाल ठाकुर, सुरेन्द्र दयाल सुमन, श्याम भारती, अली अहमद तमन्ने, विश्वनाथ मिश्र, अभिषेक कुमार, कल्याण भारती, देवेन्द्र कुमार, सदीक भारती, केवल ठाकुर, नीरज कुमार, ललितेश्वर पासवान, नरेन्द्र मंडल, शरद कुमार सिंह, संदीप कुमार चौधरी, सुल्तान रहमानी, मकसूद आलम, पप्पु खान, मो. कलाम आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…