प्रखंड स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन।
सिंहवाड़ा : प्रखंड संसाधन केन्द्र सिमरी में आज प्रखंडस्तरीय विज्ञान मेला और टीएलएम के प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार मिश्र के अलावा शिवनारायण राय, अशेश्वर ठाकुर, नरेन्द्र कुमार, अभिषेक कमल, प्रभातचन्द्र पाठक ने संयुक्त रूप से किया। वहीं प्रदर्शनी में चयनित संकुलों के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री मिश्र ने पुरस्कार वितरण किया। प्रदर्शनी में माधोपुर-प्रथम, रामपुरा-द्वितीय और हरिहरपुर-तृतीय स्थान पर रहे। वहीं टीएलएम प्रदर्शनी में महिसारी-प्रथम, सिंहवाड़ा-द्वितीय और सिरहुल्ली-तृतीय स्थान पर रहा। पुरस्कार में शिक्षक सामग्री के अलावा जल जीवन हरियाली को ध्यान में रखकर संकुल प्रभारी अशेश्वर ठाकुर ने आम का पौधा प्रदान किया।
फर्जी हस्ताक्षर मामले में अग्रिम जमानत याचिका खारिज।
दरभंगा: जिला परिषद, दरभंगा के 148 योजनाओं के कार्यादेश पर पूर्व जिला अभियंता का फर्जी हस्त…