जल है तभी हरियाली और जीवन है: कुलपति
दरभंगा: जल जीवन हरियाली दिवस पर दरबार हाल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंगलवार को संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सर्व नारायण झा ने कहा कि जल ही जीवन है। जल है तभी हरियाली है और जीवन भी।इसलिए जल के स्रोतों को जीवित करना
चाहिए और इसके संचय पर भी गम्भीरता से विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जल संकट विश्वव्यापी समस्या बन कर सामने आया है। इससे मिलकर जूझना होगा। उन्होंने सरकार को भी धन्यवाद दिया कि जन सरोकार के ज्वलंत मुद्दे पर सभी को जागरूक किया जा रहा है। वीसी ने कहा कि बेहतर होगा जो जहां हैं वहीं जल श्रोतों को जगाने व संवर्धित करने का कार्य करें। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि
एनएसएस द्वारा सम्पादित इस कार्यक्रम का संचालन समन्वयक डॉ सत्यवान कुमार ने किया। मंगलाचरण डॉ अखिलेश झा ने प्रस्तुत किया। मौके पर डॉ विद्येश्वर झा , डॉ दिलीप कुमार झा एवम डॉ विनय कुमार मिश्र ने भी काययक्रम को सम्बोधित किया।
फर्जी हस्ताक्षर मामले में अग्रिम जमानत याचिका खारिज।
दरभंगा: जिला परिषद, दरभंगा के 148 योजनाओं के कार्यादेश पर पूर्व जिला अभियंता का फर्जी हस्त…