भाई को डूबते देख बचाने दौड़ी बहन, दोनों की हुई मौत।
दरभंगा: जिले में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना में 7 वर्ष और 9 वर्ष के सगे भाई बहन की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरौल थानाक्षेत्र के नेऊरी गांव में मंगलवार को दोनों भाई-बहन अन्य बच्चों के साथ दोपहर करीब एक बजे नहाने के लिए गांव स्थित महादेव पोखर में गए थे। नहाने के दौरान छोटा भाई सत्यम कुमार गहरे पानी में चला गया। सत्यम अचानक डूबने लगा। भाई को डूबते देख उसकी बड़ी बहन राधा कुमारी ने उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ी। एक दूसरे को बचाने में दोनों भाई-बहन डूब गए।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों ने नाविक की मदद से बच्चों का शव तालाब से निकाला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक दोनों बच्चे की पहचान ग्रामीण रमन जी खां की बेटी राधा और पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है। मृतक के पिता रमन जी खां दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं।
पार्षदों के आंदोलन के बाद कचरा उठाव टैक्स में हुआ बदलाव।
दरभंगा: वार्ड पार्षदों के आंदोलन के बाद दरभंगा नगर निगम द्वारा कचरा उठाव टैक्स में बदलाव क…