सीईटी-बीएड के संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को सीईटी-बीएड-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया। परीक्षा गत 19 जुलाई को हुई थी। बीएड में कुल पूर्णांक120 में से 97 अंकों के साथ पुरुषों में समस्तीपुर जिले के महथी के जय शंकर कुमार एवं 93 अंकों के साथ महिलाओं में मधेपुरा जिले के शास्त्री नगर की रूपाली कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं, शिक्षा शास्त्री में 73 अंकों के साथ पटना के रामकृष्णानगर के दीपक पटेल तथा महिलाओं में पटना जिले के फुलवारीशरीफ की कौशिकी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कुलपति ने इन छात्र-छात्राओं से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी है।

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी वेबसाइट पर लॉग-इन आईडी और पासवर्ड डालकर अपना परिणाम देख सकते हैं। परीक्षा के लिए 191649 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 168382 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 147525 अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफलता मिली है। इस प्रकार उपस्थित अभ्यर्थियों में 87.61 प्रतिशत सफल हुए हैं। सफल हुए अभ्यर्थियों में 69266 महिला और 78258 पुरुष हैं। बीएड के लिए 147525 अभ्यर्थी और शिक्षा शास्त्री के लिए 144 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
हॉर्न बजाकर साइड मांगने पर उपद्रवियों ने भाई-बहन को पीटकर किया घायल।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: शहर के लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बाकरगंज में एक युवक और उसकी बह…