पटना पुलिस की विशेष टीम ने दरभंगा में पकड़ी शराब की बड़ी खेप।
दरभंगा: मध्य वद्यिालय ‘महमुदा के परिसर से बुधवार की रात करीब नौ बजे पिकअप से अनलोड की जा रही शराब की बड़ी खेप को पटना पुलिस ने जब्त कर लिया। पटना पुलिस की विशेष टीम ने शराब से लदी गाड़ी को घेरकर कब्जे में ले लिया। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी ।

पुलिस के पहुंचने पर शराब सहित वाहन को पटना पुलिस ने स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। शराब को जूट के खाली बोरों के बंडल के नीचे छिपाया गया था। जब्त शराब में विभन्नि ब्रांड के 375 एमएल के 103 कार्टन हैं। जब्त शराब 919.52 लीटर है। इसे बिरौल थाने पर लाकर अज्ञात वाहन चालक व मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी। थानाध्यक्ष एसएन सारंग ने कहा कि सूचना मिलने पर छापामार दल ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी पर लदी शराब को जब्त कर लिया। उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इधर, पटना पुलिस की ओर से यह कार्रवाई किये जाने पर क्षेत्र में चर्चा तेज हो गयी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में शराब की तस्करी दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। स्थानीय पुलिस को शराब तस्करी की कोई सूचना ही नहीं रहती, जबकि प्रदेश की राजधानी की पुलिस शराब की बड़ी खेप को बरामद करती है।
हॉर्न बजाकर साइड मांगने पर उपद्रवियों ने भाई-बहन को पीटकर किया घायल।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: शहर के लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बाकरगंज में एक युवक और उसकी बह…