Home Featured खाद की कालाबाजारी के आरोप में चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
December 11, 2022

खाद की कालाबाजारी के आरोप में चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को कुशेश्वरस्थान थाना कांड संख्या-420/2022 के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गत चार दिसंबर को झझरा चौक पर एक मकान में कालाबाजारी में बेचने के लिए रखा गया इफको यूरिया खाद के जब्त मामले में दर्ज प्राथमिकी के नामजद आरोपी अरविंद नायक को प्राथमिकी दर्ज करने के 12 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुर निवासी घपचन सदा, भदौल निवासी जय शंकर राय, नदियामी निवासी अंजनी कुमार सिंह, लक्ष्मीनियां निवासी सुबोध मुखिया, केवटगामा निवासी प्रमोद कुमार राय तथा रामपुर रौता निवासी गणेशी साह को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि खाद के कालाबाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति सहित सभी शराबियों के विरुद्ध सुसंगत धारा के अनुसार थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share

Check Also

हॉर्न बजाकर साइड मांगने पर उपद्रवियों ने भाई-बहन को पीटकर किया घायल।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: शहर के लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बाकरगंज में एक युवक और उसकी बह…