Home Featured संध्याकालीन ओपीडी की शुरुआत होने से दूर दराज के मरीजों को मिल रहा है लाभ।
December 15, 2022

संध्याकालीन ओपीडी की शुरुआत होने से दूर दराज के मरीजों को मिल रहा है लाभ।

दरभंगा: संध्याकालीन ओपीडी की शुरुआत कर स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को बड़ी सौगात दी है। डीएमसीएच में भी गुरुवार को संध्याकालीन ओपीडी की शुरुआत की गई। दोपहर तीन बजते ही अस्पताल की सेंट्रल ओपीडी मरीजों से गुलजार हो गयी। मरीजों के निबंधन के लिए शाम साढ़े चार बजे तक निबंधन काउंटर खुला रहा। संध्याकालीन ओपीडी में पहले दिन 50 मरीज पहुंचे।

Advertisement

संध्याकालीन ओपीडी की व्यवस्था हो जाने से मरीजों के चेहरे पर खुशी दिखी। मेडिसिन, स्किन, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, शिशु और पीएसएम विभाग में इलाज के लिए कई मरीज पहुंचे। जानकारी के अभाव में अन्य विभागों में मरीजों की संख्या कम रही। अधीक्षक डॉ. हरिशंकर मिश्रा ने वहां पहुंचकर बारी-बारी से विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। मॉर्निंग ओपीडी में 1270 मरीजों के पहुंचने के बाद संध्याकालीन ओपीडी में 50 से अधिक मरीजों का आना उत्साहजनक माना जा रहा है। चिकित्सकों का मानना है कि संध्याकालीन ओपीडी की जानकारी जगह-जगह तक पहुंचने के बाद मरीजों की संख्या में वृद्धि होगी। संध्याकालीन ओपीडी की शुरुआत होने से पीएसएम विभाग पहुंचे तीन मरीजों को काफी लाभ पहुंचा। उन लोगों ने बताया कि दोपहर बाद उन्हें कुत्ते ने काट लिया था। इवनिंग ओपीडी की शुरुआत हो जाने से उन्हें समय पर वैक्सीन उपलब्ध हो गई। वे वैक्सीन के लिए निजी चिकित्सक के यहां जाने से बच सके।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…