Home Featured ट्रेन से गिरकर युवती गंभीर, डीएमसीएच में चल रहा है इलाज।
February 3, 2023

ट्रेन से गिरकर युवती गंभीर, डीएमसीएच में चल रहा है इलाज।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: लहेरियासराय स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक युवती गम्भीर रूप से घायल हो गयी। काफी देर तक घायल अवस्था मे पड़े रहने के बाद उसे रेल पुलिस द्वारा डीएमसीएच के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। युवती का सर फटा हुआ है और शरीर मे कई जगज चोट है।

घायल युवती की पहचान हायाघाट के रजौली निवासी सीताराम राम की 19 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद युवती के परिजन भी डीएमसीएच पहुंचे। फिलहाल युवती इलाजरत है और उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।

Advertisement
Share

Check Also

अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।

दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…