ट्रेन से गिरकर युवती गंभीर, डीएमसीएच में चल रहा है इलाज।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: लहेरियासराय स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक युवती गम्भीर रूप से घायल हो गयी। काफी देर तक घायल अवस्था मे पड़े रहने के बाद उसे रेल पुलिस द्वारा डीएमसीएच के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। युवती का सर फटा हुआ है और शरीर मे कई जगज चोट है।
घायल युवती की पहचान हायाघाट के रजौली निवासी सीताराम राम की 19 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद युवती के परिजन भी डीएमसीएच पहुंचे। फिलहाल युवती इलाजरत है और उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।

हॉर्न बजाकर साइड मांगने पर उपद्रवियों ने भाई-बहन को पीटकर किया घायल।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: शहर के लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बाकरगंज में एक युवक और उसकी बह…