दुष्कर्म के प्रयास मामले में पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार।
दरभंगा: विशनपुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पीड़िता ने एसएसपी जगुनाथ रेड्डी को आवेदन देकर न्याय की मांग की है। सोमवार रात गांव के ही तीन भाई विनोद सहनी, सुनील सहनी और विक्की सहनी ने चाकू के बल पर विधवा को घर के पास गाछी में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की।

पीड़िता के चिल्लाने पर ससुर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। शोर सुनकर ग्रामीण जुटे तो तीनों आरोपी फरार हो गए। पीड़िता ने मंगलवार को विशनपुर थाना में तीनों के खिलाफ आवेदन दिया।

पुलिस ने थाना कांड संख्या 37/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वरीय अधिकारी के पास आवेदन पहुंचने की जानकारी के बाद विशनपुर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाने की बात कही है। पीड़िता ने पुलिस पर सही व्यवहार न करने का भी आरोप लगाया है।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…