Home Featured दुष्कर्म के प्रयास मामले में पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार।
March 7, 2025

दुष्कर्म के प्रयास मामले में पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार।

दरभंगा: विशनपुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पीड़िता ने एसएसपी जगुनाथ रेड्डी को आवेदन देकर न्याय की मांग की है। सोमवार रात गांव के ही तीन भाई विनोद सहनी, सुनील सहनी और विक्की सहनी ने चाकू के बल पर विधवा को घर के पास गाछी में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की।

Advertisement

पीड़िता के चिल्लाने पर ससुर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। शोर सुनकर ग्रामीण जुटे तो तीनों आरोपी फरार हो गए। पीड़िता ने मंगलवार को विशनपुर थाना में तीनों के खिलाफ आवेदन दिया।

Advertisement

पुलिस ने थाना कांड संख्या 37/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वरीय अधिकारी के पास आवेदन पहुंचने की जानकारी के बाद विशनपुर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाने की बात कही है। पीड़िता ने पुलिस पर सही व्यवहार न करने का भी आरोप लगाया है।

Advertisement
Share

Check Also

हॉर्न बजाकर साइड मांगने पर उपद्रवियों ने भाई-बहन को पीटकर किया घायल।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: शहर के लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बाकरगंज में एक युवक और उसकी बह…