पागल कुत्ते के भय से रतजगा करने को मजबूर हैं मोहल्लेवासी।
दरभंगा: दरभंगा शहर में आवारा पशुओं के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पर कोई सशक्त कदम अभी तक नहीं उठाया गया है। ताजा मामले में शहरी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से एक आवारा पागल कुत्ते के भय ने लोगों को रतजगा करने पर मजबूर कर दिया है। इस पागल कुत्ते ने कई लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है।

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 36 के इस्माइलगंज और मिर्जा खान तालाब मुहल्ले के करीब आधा दर्जन लोगों को पागल कुत्ते ने काटा है। इसके अलावा, पागल कुत्ते ने कई जानवरों को भी अपना शिकार बनाया है। कुत्ते के हमले से मुहल्ले के लोग परेशान हैं। सोमवार की रात स्थानीय लोग लाठी-डंडा लेकर गलियों में घूमते दिखे।

लोगों ने बताया कि राह चलते हुए लोगों पर पागल कुत्ता अचानक हमला कर देते हैं। लोगों को पता ही नहीं चलता कि कुत्ता कब हमला करेगा। आधे दर्जन से अधिक लोगों से लेकर बच्चों और कई जानवरों तक को कुत्तों ने काट लिया है। लोगों ने कहा कि मुहल्ले के लोगों में भय का माहौल है। बच्चों को अकेला बाहर भेजने में भी डर लगता है।

स्थानीय लोगों ने दरभंगा नगर निगम, वन विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि पागल आवारा कुत्ते को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, ताकि मुहल्ले के लोग बेफिक्र होकर आना जाना कर सकें।
दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…