Home Featured प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए कॉमरेड विमल कांत चौधरी।
April 13, 2023

प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए कॉमरेड विमल कांत चौधरी।

दरभंगा: गुरुवार को सीपीआई के जिला कार्यलाय में सीपीआई नेता शत्रुघ्न झा की अध्यक्षता में दिवंगत नेता विमल कांत चौधरी के प्रथम पुण्य तिथि पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया।

सभा के दौरान स्वर्गीय चौधरी को याद करते हुए पार्टी के जिला मंत्री नारायण जी झा ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी ने पार्टी को पूरे मिथिला क्षेत्र में सींचने का कार्य किए हैं। उनके नेतृत्व में कई बड़े आंदोलन हुए। श्री ने कहा कि उन्होंने कई भूमिहीनों को जमीन का पट्टा दिला कर सम्मान पूर्व जीवन जीने का अधिकार दिलाया और उनके लिए अंतिम समय तक संघर्ष करते रहे।

वहीं सभा को पार्टी के सहायक जिला मंत्री राजीव चौधरी, जिला कार्यकारणी सदस्य अहमद अली तम्मने, विश्वनाथ मिश्र, सुधीर कुमार, राम उद्गार साह, रामबाबू सिंह, राजू मिश्रा, एवं शरद कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया।

Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…