प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत शिविर का आयोजन
हायाघाट :- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हायाघाट मे गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत शिविर का आयोजन डॉ बसंत कुमार पंचानन के नेतृत्व में आयोजित कि गई जिसमें आए सभी गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ बसंत कुमार पंचानन, डॉ अदिति राय, डॉ मो॰ इरशाद ने किया गया, वहीं मेडिकल लैब टेक्नीशियन अकील अहमद ने कुल 204 गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, एचआईवी कि जाँच किया, जाँच के बाद गर्भवती महिलाओं को आयरन फौलिक एसिड और कैल्शियम कि गोली दी गई ।
इस मौके पर डॉ बसंत कुमार पंचानन ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को ससमय चिन्हित करके उसका समुचित ईलाज करना है।
इस मौके पर मेडिकल लैब टेक्नीशियन अकील अहमद ने बताया कि जाँच मे कुल 4 गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन सामान्य से कम था।
इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबन्धक शयाम नारायण यादव, कौन्सलर प्रभात कुमार, एसटीएस शव्य साची चौधरी, एएनएम रागिनी ठाकुर, रश्मि रवि, विणा कुमारी, लिंक वर्कर शिवननदन कुमार, पवन रेखा, लाला नन्द झा, अभिनाश कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।
नये थानाध्यक्ष की नई धमक, 24 घंटे के भीतर चोरी का उदभेदन कर सामान भी किया बरामद।
दरभंगा: कहा जाता है कि पूत के पांव पालने में ही दिखने लगते हैं। कुछ ऐसा ही उदाहरण लहेरियास…