लूट की बाईक के साथ अन्तर्राज्यीय लुटेरे गिरोह के सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी
[highlight txtcolor=”#1e73be”]देखिए वीडियो भी[/highlight]
दरभंगा: शनिवार को पुलिस को मोटरसाइकिल लूट गिरोह के सरगना के साथ लूटी गई मोटरसाइकिल को बरामद करने में सफलता मिली। इस संबंध में दरभंगा के सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 7 मई को सिमरी थाना क्षेत्र के विरदीपुर चौक के पास से एक मोटरसाइकिल लूटी गई थी। इस कांड में विकास नाम के एक व्यक्ति को मुसहरी थाना क्षेत्र में गिरफ्तारी की गई और उसके साथ 3 और व्यक्तियों का नाम आया था, जिसमें से मुख्य सरगना कार्तिक सहनी था। इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही थी। शनिवार को सूचना पर सिमरी थाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के क्रम में लूट के मोटरसाइकिल के साथ कार्तिक कुमार साहनी को गिरफ्तार कर लिया। जिसने अपना दोष स्वीकार करते हुए बताया कि एनएच 57 पर 7 मई को विकास के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। विकास के पकड़े जाने के बाद शेष बचे अपराधियों के साथ 8 मई और 10 मई को भी अपने गिरोह के अन्य सदस्य के साथ एनएच 57 पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। मोटरसाइकिल के संबंध में गहराई से पूछताछ किया गया, तो उसने बताया कि इस मोटरसाइकिल जो मुजफ्फरपुर जिला के आशापुर थाना क्षेत्र से लूटा गया है। जिसका नंबर प्लेट एवं इंजन नंबर की जांच की गई, तो नंबर प्लेट एवं इंजन नंबर चेचिस नंबर का मिलान सही नहीं पाया गया। इस संबंध में सिमरी थाना में 67/19 विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
नये थानाध्यक्ष की नई धमक, 24 घंटे के भीतर चोरी का उदभेदन कर सामान भी किया बरामद।
दरभंगा: कहा जाता है कि पूत के पांव पालने में ही दिखने लगते हैं। कुछ ऐसा ही उदाहरण लहेरियास…