Home Featured कुंवर सिंह महाविद्यालय परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान।
August 10, 2019

कुंवर सिंह महाविद्यालय परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान।

दरभंगा: कुंवर सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को पूरे महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया। जिसमें बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको, छात्र-छात्राओं शिक्षकों तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वच्छता अभियान में भाग लिया।

शनिवार को कार्यक्रम का उद्धाटन करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 रहमतुल्लाह ने कहा कि कुंवर सिंह, महाविद्यालय के स्वयं सेवकों के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 1 अगस्त 2019 से ही लगातार कई कार्यक्रम में भाग ले रहे है जो कि स्वच्छता अभियान के लिए एक आन्दोलन है।उन्होने महाविद्यालय के स्वयं सेवकों को प्रशंसा करते हए कहा कि उनके द्वारा गाँव में जाकर स्वच्छता के प्रति लोगों के वीच चलाए जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान गति देने के लिए अपील किया। प्रधानाचार्य ने जोर देकर कहा आज पुरे देश में स्वच्छता अभियान एक आन्दोलन के रूप में चलाया जा रहा है। महाविद्यालय में स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम जागरूकता से समाज में जागरूकता आयेगी। प्रधानाचार्य ने कहा कुंवर सिंह महाविद्यालय के स्वयं सेवको के कठिन परिश्रम से समाज के लोगों के वीच साफ-सफाई से संम्बंधित जागरूकता प्रदान की जा रही है। जो समाज और देश की वड़ी सेवा है। कुंवर सिंह महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डा0 अशोक कुमार सिंह के कार्यक्रम के नेतृत्व में स्वयं सेवकों के साथ-साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं शिक्षकों तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने पूरे परिसर में सफाई अभियान चलाया। प्रशासनिक भवन, परीक्षा विभाग, सिविल सर्जन ऑफिस, कुंवर सिंह प्रतिमा के सामने एवं कवड्डी खेल मैदान परिसर का सफाई अभियान चलाकर उपस्थित लोगों से कहीं भी कचड़ा नहीं फैलाने हेतु निवेदन किया गया। महाविद्यालय के वरिष्ट शिक्षक डा0 अनिल कुमार सिंह, डा0 एस0 के मिश्रा, डा0 पी0 सी0 साह, डा0 अनिरूद्ध कुमार, डा0 अभिषेक राय, विनीत श्रीवास्तव, डा0 राजेष कुमार चौधरी, एवं शिक्षकेतर कर्मचारि में विनोद कुमार सिंह, हर्षवर्धन कुमार सिंह, अमित अभिषेक, कुमार गौतम, फुलेश्वर कुमार मंडल, विभाकरण सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों प्रमुख शुभम कुमार झा, शौरभ कुमार झा, सचिन कुमार गिरि, विषाल कुमार, मेधा कुमारी, अनुप्रिया, कनक कुमारी, शालिनी झा, संस्कुति, पारूल प्रिया भारती, खुषी कुमारी, गरिमा आनन्द, आदि स्वच्छता अभियान में भाग लिया। महाविद्यालय के शिक्षकों ने महाविद्यालय के स्वयं सेवको सक्रिय सहभागिता हेतु तथा विश्वविद्यालय में महाविद्यालय के तरफ से निकाले गए झांकी उत्कृष्ट प्रदर्षन लिए तारीफ किया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…