Home Featured समन्वय समिति बनाकर एक प्लेटफार्म पर आये नियोजित शिक्षक, 5 सितंबर को पटना में होगा व्यापक आंदोलन।
August 17, 2019

समन्वय समिति बनाकर एक प्लेटफार्म पर आये नियोजित शिक्षक, 5 सितंबर को पटना में होगा व्यापक आंदोलन।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे नियोजित शिक्षकों में भी कई गुट बन गए थे और आंदोलनों में एकता की कमी कहीं न कहीं महसूस होने लगी थी। समन्वय समिति बनाकर सभी नियोजित अपने अधिकार की लड़ाई केलिए पुनः एक प्लेटफार्म पर आते दिख रहे हैं। इसी के तहत 5 सितंबर को पटना में व्यापक आन्दोलन की तैयारी चल रही है। इसी क्रम में शनिवार को राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के दरभंगा जिला इकाई द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने सात सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में पोलो मैदान स्थित धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संजय कुमार झा की अध्यक्षता में धरना दिया एवं प्रदर्शन किया। शिक्षक नेता शम्भू यादव ने बताया कि सभी नियोजित शिक्षक अब एक हो चुके हैं और सरकार की बांटने वाली नीति का शिकार नही होंगे। समन्वय समिति बनाकर तमाम शिक्षक एक प्लेटफार्म पर आये हैं और मिलकर अपने अधिकार केलिए संघर्ष करते रहेंगे। इस आंदोलन के बाद 5 सितंबर को पटना में पूरे राज्य से लाखों शिक्षक जुटेंगे और तब सरकार को शिक्षकों की शक्ति का एहसास होगा।
संघ के नेता शिक्षक सौरव कुमार सिंह ने बताया कि समान काम और समान वेतन तथा नियोजित शिक्षकों को भी स्थायी शिक्षकों की तरह सभी सुविधाएं देने की प्रमुख मांगो के सहित सात सूत्री मांगों के पूरा होने तक शिक्षकों का संघर्ष जारी रहेगा।
धरना प्रदर्शन के बाद एक माँग पत्र प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…