Home Featured सभी सरकारी तालाबो, पोखरों, आहर, पैन को चिन्ह्ति कर अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश जारी।
August 19, 2019

सभी सरकारी तालाबो, पोखरों, आहर, पैन को चिन्ह्ति कर अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश जारी।

दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा सभी सरकारी तालाबो, पोखरों, आहर, पैन को चिन्ह्ति कर अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि जल-जीवन हरियाली योजना के तहत सभी प्राकृतिक जल श्रोतों को चिन्ह्ति कर उसकी पुनरूद्धार करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि कतिपय तालाब, पोखर, आहर आदि के उड़ाहीकरण का कार्य प्रारंभ भी हो गया है। कई सरकारी तालाब-पोखर पर अतिक्रमण होने की भी सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अतिक्रमण वाद तुरंत शुरू कर देने का निदेश दिया है। तालाबों का उड़ाहीकरण करके इसके पुनरूद्धार किया जाना है। उन्होंने तालाबों को दो श्रेणी में चिन्ह्ति करने को कहा है। पहला एक हेक्टेयर से कम एवं दूसरा एक हेक्टेयर से ऊपर। एक हेक्टेयर से नीचे वाले तालाबों की उड़ाहीकरण मनरेगा योजना से कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला के सभी तालाबों को चिन्ह्ति कर 31 दिसम्बर तक अतिक्रमण मुक्त करने का लक्ष्य दिया गया है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…