Home Featured एमएसयू के सक्रीय सदस्यता अभियान में कई लोगों ने की सदस्यता ग्रहण।
September 4, 2019

एमएसयू के सक्रीय सदस्यता अभियान में कई लोगों ने की सदस्यता ग्रहण।

दरभंगा : मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा पुरे जिले में चलाए जा रहे सक्रीय सदस्यता अभियान के तहत आज बहादुरपुर प्रखंड के टीकापट्टी देकुली पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया गया । इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष राज पासवान के नेतृत्व में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन की प्रखंड ईकाई आगामी दस दिनों तक गांव गांव जाकर लोगों को यूनियन में सक्रीय सदस्य के रूप में जोड़ेगी ताकि संगठन को मजबूती प्रदान किया जा सके । बैठक को संबोधित करते हुए घनश्याम झा ने लोगों को संगठित कर एक सूत्र में पिरोने की बात करते हुए कहा कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन की विचारधारा मिथिलावाद गांव गांव तक मजबूत हो रही है , यही कारण है कि लोग बड़े उत्साह के साथ संगठन से जुड़ रहे है । इस दौरान जिला उपाध्यक्ष धमेंद्र कुमार ने कहा कि बहादुरपुर में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर हर शनिवार को एमएसयू प्रखंड मुख्यालय पर जन सहायता केंद्र आयोजित कर रही है लेकिन गांव गांव तक की समस्या वहाँ नही पंहुच रही है इसलिए संगठन हरेक गांव में बैठक आयोजित कर लोगों की जनसमस्याओं को जानने का काम करेगी इस हेतु भी संगठन का विस्तार आवश्यक है ।इस दौरान पंचायत कार्यकारणी के पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई । टीकापट्टी देकुली पंचायत अध्यक्ष के रूप में भुषण मंडल को जबकी अमर पासवान को सचिव जबकी प्रवीण कुमार पासवान को शोशल मिडिया प्रभारी एवं मनोनित किया गया । बैठक में धीरज कुमार देव , भवेश कुमार गुप्ता ,विकास लाल देव , कुलदीप कुमार , कैलाश , भोलु , अमित समेत कई अन्य लोग सामिल थे ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…