Home Featured यज्ञ स्थल पर कुत्ता सोने की तस्वीर वायरल होने पर राजद गम्भीर, मीडिया प्रभारी ने उठाया सवाल।
September 19, 2019

यज्ञ स्थल पर कुत्ता सोने की तस्वीर वायरल होने पर राजद गम्भीर, मीडिया प्रभारी ने उठाया सवाल।

दरभंगा: गत 17 सितंबर को श्यामा मन्दिर परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सांसद के नेतृत्व में हुए हवन यज्ञ में एक और विवाद जुड़ता दिख रहा। यज्ञ स्थल पर यज्ञ के बाद कुत्ता के सोने की तस्वीर वायरल पर जिला राजद द्वारा इसपर गम्भीर चिंता जतायी गयी है।
इस संबंध में राजद के मीडिया ग्रुप में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पार्टी जिला मीडिया प्रभारी ने गम्भीरता से लेते हुए भाजपा से इसपर हिन्दू समाज से माफी मांगने की मांग की है। श्री यादव ने आरोप लगाया कि जिस जगह हवन यज्ञ हुआ था, उसी जगह कुछ दिनों बाद कुत्ता सो रहा है। भाजपा हिन्दू धर्म को बदनाम करना जानती है। वह बस धर्म का राजनीतिक उपयोग करना जानती है। उसे धर्म से कोई लेना देना नही है। अगर ऐसा होता तो यज्ञ स्थल के स्वच्छता एवं सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाता ताकि यज्ञ होने के बाद वहां कुत्ते न सोये।
श्री यादव ने इसकी घोर निंदा करते हुए भाजपा से मांग की है इसके लिए वह हिन्दू समाज से माफी मांगे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…